बुधवार देर शाम को मथुरा ज़िले में हुई एक मोटरसाइकिल दुर्घटना में तीन लोगों की मौत से ज़िले में हाहाकार मच गया। महावन-बलदेव मार्ग पर गांव इब्राहिमपुर स्थित ओमी की बगीची के समीप आमने-सामने से हुई दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में उनपर तीन लोगों की मौत हो गई और एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को मथुरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा बुधवार की देर शाम हुआ, जिसमें आमने – सामने से आ रही दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई। दोनों मोटरसाइकिलों पर दो-दो लोग सवार थे। एक मोटरसाइकिल से बलदेव के गांव सेलखेड़ा के रहने वाले सत्येंद्र व पवन पुत्र मोहन सिंह मथुरा जा रहे थे, वहीँ दूसरी मोटरसाइकिल पर मथुरा से मजदूरी कर लौट रहे आकाश पुत्र पूरन, राहुल पुत्र रमेश निवासी ग्राम छोली थाना बलदेव उनसे टकरा गए।
टक्कर इतनी भीषण थी कि उसकी आवाज़ सुनकर आसपास के सभी राहगीर इकट्ठे हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से सभी को अस्पताल भेजा गया, लेकिन तब तक सत्येंद्र, आकाश और राहुल की मौत हो चुकी थी, जबकि पवन पुत्र मोहन सिंह गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचा।