international yoga day

international yoga dayमुग़ल सम्राट अकबर की राजधानी रहा फ़तेहपुर सीकरी उस समय चमक उठा जब अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) के उपलक्ष्य में सैंकड़ों की संख्या में नागरिकों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के सान्निध्य में केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने पंचमहल के प्रांगण में आज तड़के योगाभ्यास किया।

नक़वी के साथ आगरा के लोकसभा सदस्य राजकुमार चाहर और हरिद्वार दुबे भी इस महत्वपूर्ण आयोजन में शिरकत करते नज़र आए। अनेक विधायकों और आम नागरिकों ने इस मौक़े पर प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसक करते हुए कहा कि मोदी जी ने भारत की संस्कृति और योग को विश्व स्तर पर लाकर वो बड़ा कम कर दिखाया है जो आज तक भारत का कोई राजनेता नहीं कर सका।

एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय मंत्री नक़वी ने बताया कि योग पूरी दुनिया के स्वास्थ्य – सौहार्द और ख़ुशहाली के लिए एक “पर्फ़ेक्ट हेल्थकेयर पैकेज” है। उन्होंने कहा कि अच्छी सेहत इंसान की सबसे बड़ी दौलत है और योग केवल व्यायाम ही नहीं है बल्कि यह “सेहत विज्ञान” भी है। नक़वी ने बताया कि योग मस्तिष्क और शरीर के बीच एकता का काम करता है। योग तन को मज़बूत बनाता है और मन को शांति देता है। आज पूरी दुनिया पूरे जोश और जुनून के साथ “इंटर्नैशनल योग डे” (international yoga day) मनाती हुई दिखाई दे रही है, यह हमारे देश भारत के लिए गौरव की बात है।

फ़तेहपुर सीकरी ही नहीं बल्कि विश्व की अजूबी इमारत ताजमहल और लालक़िले के साये में भी स्त्री और पुरुष योगाभ्यास करते नज़र आए। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जनता योग दिवस नहीं, बल्कि हिंदू मुस्लिम मिलन का बड़ा त्यौहार ख़ुशी के साथ मना रही है। आश्चर्य उस समय हुआ जब बड़ी संख्या में मुस्लिम पुरुष व महिलायें और उनके साथ ताजमहल भ्रमण करने आए विदेशी पर्यटक भी जोश के साथ योगाभ्यास करते हुए नज़र आए।

इस अवसर पर पधारे माजिद कुरेशी एडवोकेट ने बताया कि वैसे तो पाँच वक़्त की नमाज़ अदा करने में भी अच्छा-ख़ासा व्यायाम हो ही जाता है लेकिन आज इंटर्नैशनल योग डे पर वे ख़ासतौर पर सपरिवार और अपने दोस्तों के साथ ताजमहल के साये में योगाभ्यास करने पधारे हैं, ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए इस अंतर्राष्ट्रीय उत्सव का एक भाग बन सकें।

Jyotsna Sharma
Jyotsna Sharma

Jyotsna Sharma joined Agra24 as a journalist in 2021. Before Agra24, she has worked as the Agra correspondent for Lucknow-based Hindi daily Rashtriya Swaroop, and India Monthly magazine.

By Jyotsna Sharma

Jyotsna Sharma joined Agra24 as a journalist in 2021. Before Agra24, she has worked as the Agra correspondent for Lucknow-based Hindi daily Rashtriya Swaroop, and India Monthly magazine.